आईटी पर दुनियाभर में खर्च अगले साल 3.2 फीसदी बढ़ेगा : गार्टनर

  • Follow Newsd Hindi On  

सैन फ्रांसिस्को, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| क्लाउड को अपनाने में तेजी के कारण दुनियाभर में आईटी पर होनेवाला खर्च साल 2019 में 3,800 अरब डॉलर रहने का अनुमान लगाया गया है, जो वर्ष 2018 में अनुमानित 3,700 अरब डॉलर होगा। मार्केट रिसर्च फर्म गार्टनर की नवीनतम रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। डिवाइसों पर होनेवाले वैश्विक खर्च में साल 2019 में 2.4 फीसदी की वृद्धि होने का अनुमान लगाया गया है, जो 2018 के 689 अरब डॉलर से बढ़कर 706 अरब डॉलर हो जाएगा।

गार्टनर के शोध उपाध्यक्ष जॉन डेविड लवलॉक ने गुरुवार को एक बयान में कहा, “मुद्रा में उतार-चढ़ाव और व्यापार युद्ध की संभावना का आईटी खर्च पर असर पड़ेगा। वहीं, खुद का सर्वर लगाने की बजाय ज्यादा से ज्यादा उद्यम क्लाउड की सेवाएं लेंगे।”


साल 2019 में सबसे ज्यादा तेजी उद्यम सॉफ्टवेयर पर होने वाले खर्च में लगाया गया है, जो 8.3 फीसदी की दर से बढ़ेगा।

सभी सॉफ्टवेयर खंडों में सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस (एसएएएस) का लागू करने में तेजी आएगी और खासतौर से ग्राहक संबंध प्रंबधन (सीआरएम) में इसे अपनाने में सबसे अधिक तेजी आएगी, क्योंकि बेहतर ग्राहक अनुभव मुहैया कराने पर जोर बढ़ेगा।

क्लाउड सॉफ्टवेयर पर किया जानेवाला खर्च 22 फीसदी से अधिक की दर से बढ़ेगा, जबकि बाकी तरह के सॉफ्टवेयर पर होनेवाले खर्च की वृद्धि दर 6 फीसदी होगी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)