आईटी प्रोफेशनल्स के बीच पैठ बना रहा आरएसएस

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 30 दिसंबर (आईएएनएस)| आरएसएस ने आईटी प्रोफेशनल्स के बीच पैठ बनाने के काम को अब और तेज कर दिया है। संघ ने तकनीकी रूप से सक्षम प्रचारकों को देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में गतिविधियां बढ़ाने का निर्देश दिया है। संघ का मानना है कि जमाना सूचना एवं तकनीक का है, ऐसे में अधिक से अधिक हाईटेक युवाओं को जोड़कर संगठन के काम को न केवल आसान बनाया जा सकता है, बल्कि उनकी तकनीकी समझ और आधुनिक सोच का लाभ भी लिया जा सकता है।

संघ सूत्रों का कहना है कि इसी रणनीति के तहत तेलंगाना प्रांत का 24 दिसंबर से तीन दिवसीय विजय संकल्प शिविर इब्राहिमपट्नम स्थित भारत इंजीनियरिंग कॉलेज में लगाया गया। इस शिविर में आठ हजार से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इसमें एक हजार से अधिक लोग इंजीनियरिंग पृष्ठिभूमि के रहे। मोहन भागवत ने भी इस शिविर में हिस्सा लेने वाले स्वयंसेवकों को संबोधित किया था।


संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने आईएएनएस को बताया, “संघ पिछले कुछ समय से आईटी प्रोफेशनल्स को जोड़ने की दिशा में लगा हुआ है। हालांकि अब जिस तरह से संगठन के काम में तकनीक की भूमिका ज्यादा बढ़ी है, ऐसे में हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आईटी प्रोफेशनल्स हमारे साथ हों। हम इंजीनियरिंग कॉलेजों में अपनी गतिविधियां बढ़ाने में जुटे हैं। छात्रों के साथ आईटी कंपनियों में नौकरी करने वाले लोगों को हम जोड़ रहे हैं।”

संघ सूत्रों ने बताया कि हर प्रांत में लगने वाले प्रशिक्षण शिविरों में इंजीनियरिंग पृष्ठिभूमि के लोगों की संख्या बढ़ रही है। वजह कि संघ के प्रचारक इंजीनियरिंग कॉलेजों से लेकर तमाम आईटी कंपनियों में व्यापक संपर्क अभियान चला रहे हैं। संघ ने युवाओं की सुविधा के लिए वेबसाइट पर ऑनलाइन भी सदस्यता की सुविधा दे रखी है। अब तक सात लाख से ज्यादा लोग ऑनलाइन संघ से जुड़ चुके हैं। हालांकि इसमें आईटी प्रोफेशनल्स कितने हैं, इसका अलग आंकड़ा नहीं हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)