आईटीसी का मुनाफा 11.9 फीसदी बढ़ा

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलकाता, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)| सिगरेट से लेकर एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी आईटीसी लि. ने 30 सितंबर को खत्म तिमाही में मुनाफे में 11.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जोकि 2,954.67 करोड़ रुपये रही। जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 2,639.84 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के परिचालन राजस्व में 15.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 11,272.51 करोड़ रुपये रही, जबकि इसके पिछले साल की समान तिमाही में यह 9,763.92 करोड़ रुपये रही।


कंपनी के सिगरेट कारोबार से प्राप्त राजस्व में सितंबर तिमाही के दौरान 10.36 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जोकि 5,026.06 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 4,554.21 करोड़ रुपये रही।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)