आईटीटीएफ ने जुलाई तक स्थगित की सभी गतिविधियां

  • Follow Newsd Hindi On  

सिंगापुर, 2 मई (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) ने शनिवार को अपनी सभी तरह की गतिविधियों के स्थगन को जुलाई तक बढ़ा दिया है। उसे सीजन के अगस्त में शुरू होने की उम्मीद है।

आईटीटीएफ ने शुक्रवार को अपनी कार्यकारी समिति की बैठक की थी और कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए कई चीजों पर चर्चा की।


आईटीटीएफ की वेबसाइट पर जारी बयान में लिखा है, “अगस्त 2020 में सभी गतिविधियों को शुरू करने के लिए स्थिति पर नजर रखी जा रही है।”

स्थगन को बढ़ाने के अलावा आईटीटीएफ ने वर्ल्ड वेटरनस टूर और टेबल टेनिस एक्स टूर्नामेंट को इस साल रद्द करने का फैसला किया है। साथ ही जून में वर्ल्ड टीम टेबल टेनिस चैम्पियनशिप पर भी चर्चा करने की बात कही है।

अप्रैल में आईटीटीएफ ने आस्ट्रियन ओपन, दक्षिण कोरिया ओपन को भी रद्द कर दिया था।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)