आईयूएमएल के खिलाफ मामले में भाजपा नेता ने 2 दिन का वक्त मांगा

  • Follow Newsd Hindi On  

कोच्चि, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| केरल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव के. सुरेंद्रन ने गुरुवार को अदालत से कहा कि वह आईयूएमएल विधायक पी. बी. अब्दुल रज्जाक के खिलाफ मामले को जारी रखने या नहीं रखने पर निर्णय करने के लिए दो दिन का समय चाहते है। विधायक अब्दुल रज्जाक का बीते शनिवार को निधन हो चुका है। अब्दुल रज्जाक ने के.सुरेंद्रन को 2016 चुनाव में करीबी अंतर से हराया था।

केरल उच्च न्यायालय ने मामले के सुनवाई के लिए आने पर सुरेंद्रन के वकील से पूछा था कि क्या भाजपा नेता रज्जाक की शनिवार को मौत के बाद मामले की सुनवाई जारी रखना चाहते हैं?


सुरेंद्रन के वकील ने इस मुद्दे पर विचार के लिए दो दिनों का समय मांगा है। इस पर अदालत ने मामले की सुनवाई 31 अक्टूबर को सूचीबद्ध कर दी।

सुरेंद्रन ने संवाददाताओं से कहा कि इस पर फैसला लेने से पहले वह अपने पार्टी नेताओं से सलाह लेंगे कि उच्च न्यायालय में मामले को जारी रखें या नहीं।

सुरेंद्रन ने कहा, “कार्यवाही को देखने के बाद मुझे भरोसा है कि मेरे पक्ष में फैसला आएगा।”


सुरेंद्रन ने मंजेश्वरम में 2016 के विधानसभा चुनावों में रज्जाक से 89 वोटों से हारने को उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी।

भाजपा नेता ने 298 लोगों के नाम पर फर्जी वोट डालने का आरोप लगाते हुए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।

सुनवाई के दौरान 170 लोगों ने दावा किया कि उन्होंने वोट नहीं दिया था लेकिन उनके नाम पर वोट पड़ा था। सुरेंद्रन ने अदालत से रज्जाक का चुनाव निरस्त करने और उन्हें विजेता घोषित करने का आग्रह किया हुआ है।

केरल की 140 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा का सिर्फ एक विधायक है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)