आगामी मैचों में हमें सुधार करना होगा : लोबेरा

  • Follow Newsd Hindi On  

पणजी, 22 नवंबर (आईएएनएस)। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के अपने पहले मैच में मिली हार के बाद मुम्बई सिटी एफसी के कोच सर्जियो लोबेरा ने कहा है कि आगामी मैचों में टीम को बहुत सुधार की जरूरत है।

मुम्बई सिटी को शनिवार को यहां वास्को डि गामा के तिलक मैदान स्टेडियम में खेले गए सीजन के दूसरे मैच में नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा।


लोबेरा ने मैच के बाद कहा, हमारी खेलने की शैली अस्वीकार्य है। मैंने कुछ खिलाड़ियों को विभिन्न पॉजिशन के लिए इस्तेमाल किया, जोकि हम करते हैं। एडम को राइट विंग के लिए इस्तेमाल किया गया, लेकिन मेरा मानना है कि उनके पास इससे तालमेल बिठाने का अनुभव है। हमें आगामी मैचों में हमें काफी सुधार करना होगा।

पहले हाफ में मुम्बई सिटी के अहमद जाहो को रेड कार्ड दिखाया गया। मुम्बई ने पहले 45 मिनट में 306 पास किए, लेकिन वह एक भी शॉट टारगेट पर नहीं लगा पाई। जोहोउ अब एफसी गोवा के खिलाफ होने वाले मुम्बई के अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे।

लोबेरा ने कहा, रेड कार्ड हमारे लिए एक बड़ी समस्या थी। इसने मैच बदल दिया। हमें 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा और हमें एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी की कमी खली। लेकिन अगले मैच के लिए हमारे पास 28 खिलाड़ी है और मैं अपनी टीम से खुश हूं।


– -आईएएनएस

ईजेडए/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)