आगरा में कोरोनावायरस का एक नया मामला

  • Follow Newsd Hindi On  

आगरा, 9 मार्च (आईएएनएस)| कोरोनावायरस से संक्रमित आगरा के एक व्यापारी के संपर्क में आया एक फैक्ट्री कर्मी भी इस वायरस से संक्रमित हो गया है। नए मामले के सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के कुल छह मामले हो गए हैं।

नए मरीज को आगरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि अलीगढ़ के तीन संदिग्ध और सिद्धार्थनगर के चार संदिग्ध मरीजों को एकांतवास में रखा गया है।


इससे पहले व्यापारी के परिवार के छह सदस्यों को नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसमें से पांच की रिपोर्ट सकारात्मक थी।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने आगरा के व्यापारी के संपर्क में आए 150 से अधिक लोगों की जांच पहले ही कर ली है।

अधिकारियों ने परिस्थिति से निपटने के लिए आगरा और आसपास के क्षेत्रों पर निगरानी को सख्त करने के लिए अतिरिक्त उपाय किए हैं।


उत्तर प्रदेश के नोडल अधिकारी विकासेंदु अग्रवाल ने कहा, “आगरा में कोरोनावायरस की स्थिति के प्रबंधन के लिए 40 अधिकारियों की एक टीम तैनात की गई है। इसके अलावा दिल्ली के तीन एपिडेमिक इंटेलिजेंस सर्विसेज के अधिकारी आगरा में घटनाक्रम और स्थिति पर नजर रखने के लिए तैनात किए गए हैं।”

उन्होंने कहा कि ताजमहल में तैनात स्वास्थ्य टीमों को इंफ्रेरेड थमार्मीटर उपलब्ध कराया दिया गया है। अधिकारी नए मामले के संपर्कों पर भी नजर रख रहे हैं। आगरा में मास्टर प्लान रोड के आसपास के तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाले घरों को कवर करने वाले सेंसेशन अभियान को 9 मार्च तक बढ़ा दिया गया है और इसके लिए 314 टीमों को तैनात किया गया है।

वहीं गाजियाबाद से संदिग्ध मामले की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। उन्होंने कहा, “ईरान से लौटे व्यक्ति का इलाज नई दिल्ली स्थित आरएमएल अस्पताल में चल रहा है।”

उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने राज्य में स्थिति की समीक्षा की और कहा कि सब कुछ नियंत्रण में है। अतिरिक्त उपायों के तहत इटावा के सेफई, अलीगढ़ और वाराणसी में स्क्रीनिंग लैब भी स्थापित किए जा चुके हैं।

लखनऊ के किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों ने एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम का गठन किया है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)