आगरा स्मार्ट सिटी में जीआईएस डैशबोर्ड के जरिए कोरोना हॉटस्पॉट की निगरानी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 30 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की आगरा स्मार्ट सिटी ने एक जीआईएस डैशबोर्ड बनाया है, जिसके जरिए शहर में कोविड-19 से जुड़े मामलों में हॉटस्पॉट, हीट मैप, पॉजिटिव और रिकवरी आदि मामलों की जानकारी ली जा सकती है। डैशबोर्ड को हर दिन अपडेट किया जाता है।

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, एक लिंक के जरिए डैशबोर्ड को देखा जा सकता है।


मंत्रालय ने कहा है कि इस तरीके से जीआईएस, इमेज प्रोसेसिंग, फोटोग्रामेट्री और सीएडी को एक साथ और एक ही प्लेटफॉर्म पर रखने और उपयोग करने की सुविधा है। यह प्लेटफॉर्म कृषि, रक्षा, वानिकी, आपदा प्रबंधन, भूमि सूचना, खनन, विद्युत, स्मार्ट सिटी, शहरी नियोजन क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं के समाधान में भी पूरी तरह सक्षम है।

मंत्रालय ने बयान में कहा है कि इस माध्यम से हीट मैपिंग, तिथि और जोन के आधार पर कोरोना का विश्लेषण, संक्रमण रोगमुक्त होने से संबंधित रुझान भी लिए जा सकते हैं।

–आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)