‘आजादी मार्च’ पर पाकिस्तान सरकार और विपक्ष के बीच डील

  • Follow Newsd Hindi On  

 इस्लामाबाद, 27 अक्टूबर (आईएएनएस)| ‘आजादी मार्च’ को लेकर पहले से चल रहे गतिरोध के बीच अब पाकिस्तान सरकार और विपक्ष में एक समझौता हुआ है।

 इसके तहत पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के इस्तीफे की मांग को लेकर 31 अक्टूबर को होने जा रहे जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआई-एफ) के प्रस्तावित ‘आजादी मार्च’ के नियम और शर्तो को चाक-चौबंद किया गया है।


डॉन न्यूज के अनुसार, यह प्रदर्शन कहां होगा इस बात को लेकर शुक्रवार रात दोनों पक्षों में सहमति बन गई। ऐसा तय हुआ है कि प्रदर्शन इस्लामाबाद के एच-9 क्षेत्र स्थित संडे बाजार ग्राउंड में होगा।

शनिवार रात को हुई एक प्रेस वार्ता में सरकार की वार्ता समिति के अध्यक्ष रक्षा मंत्री परवेज खट्टक ने प्रधानमंत्री इमरान खान के वादे को दोहराते हुए कहा कि प्रदर्शन जब तक शांतिपूर्ण ढंग से चलेगा, तब तक सरकार की तरफ से किसी प्रकार की कोई समस्या प्रदर्शनकारियों को नहीं होगी।

समझौते के अनुसार, सरकार प्रदर्शनकारियों के रास्ते में नहीं आएगी और ना ही ‘आजादी मार्च’ में भाग ले रहे लोगों को खाना प्राप्त करने में किसी प्रकार की कोई समस्या होगी।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)