आजादपुर मंडी में अब तक कोरोना के 16 मामले

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 1 मई (आईएएनएस)। दिल्ली की आजादपुर मंडी में कोरोना वायरस संक्रमण का फिर एक नया मामला आया है। मंडी में अब तक कोरोना वायरस के 16 पॉजिटिव मामले की पुष्टि हो चुकी है। डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस टीम इनके संपर्क में आने वाले लोगो की जांच कर रही हैं । यह जानकारी एपीएमसी आजादपुर के चेयरमैन आदिल अहमद खान ने एक बयान में दी।

उन्होंने बताया, “मंडी में अब तक 43 लोगो को क्वारंटीन किया गया है जिनके खाने पीने की व्यवस्था मंडी प्रशासन कर रहा है और मंडी में अब तक 25 दुकानें सील की गई है।”


आजादपुर मंडी में सब्जी और फल मिलाकर आज 5760 टन आवक रहा, गुरुवार को आवक लगभग 6000 दर्ज की गई थी, लॉकडाउन के बाद से मंडी में आवक लगभग 7000 से 8000 तक दर्ज की जा रही थी। हालांकि वर्तमान में मांग के अनुपात में सब्जियां और फल उपलब्ध हैं।

मंडी के अंदर सब्जी और फल के दाम सामान्य रहे। किसी तरह की कोई बढ़ोतरी नही दर्ज की गई है।

शुक्रवार को आजादपुर मंडी के बाहर सड़क पर लगने वाला जाम नदारद रहा। मंडी के अंदर भी जाम जैसी कोई समस्या नहीं देखी गई। ज्ञात हो कि मंडी में खाली गाड़ी का प्रवेश बुरारी स्थित निरंकरी मैदान पर हो रहा है, जहां टोकन देने की व्यवस्था की गई है। मंडी में प्रवेश करने वाली सभी खाली गाड़ियों, जो फल और सब्जी ढोने का काम करती है, को यहीं से टोकन दिया जाता है।


आजादपुर मंडी को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है। मंडी आने वाले सभी मजदूर, व्यापारी, ड्राइवर और किसानों को मास्क दिया जा रहा है, पूरी मंडी में सफाई अभियान चलाकर मंडी को रोजाना दो टाइम साफ किया जा रहा है और सभी को सेनिटाइज करने का काम रोजाना जारी है।

जि़ला प्राशाशन ने 16 लोगों के पॉजि़टिव रिपोर्ट की पुष्टि की है। डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस टीम इनके सम्पर्क में और लोगों की जांच कर रही है। अभी तक मंडी में 25 दुकाने सील की गई है, और 43 लोगों को क्वांरटीन किया गया है, मंडी प्रशासन इन लोगों के खाने पीने की व्यवस्था कर रहा है।

आजादपुर मंडी में दिल्ली सरकार द्वारा 2 मेडिकल टीम की तैनाती की गई है, यह टीम मंडी में स्थित 2 मोहल्ला क्लिनिक ( एक सब्जी मंडी और दूसरी फल मंडी ) में सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक तैनात रहेगी एवं मंडी में काम करने वाले व्यापारी, किसान, मजदूर, पल्लेदार, ड्राइवर आदि की मु़फ्त में जांच का काम करेगी। मंडी में काम करने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जायेगी और जरूरत पड़ने पर डॉक्टर उनका कोरोना टेस्ट भी करवाएंगे। शुक्रवार से इस टीम ने अपना काम शुरू कर दिया है।

— आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)