आलोचकों ने पीठ में छुरा घोंपा : पोप फ्रांसिस

  • Follow Newsd Hindi On  

वेटिकन सिटी, 11 सितम्बर (आईएएनएस)| पोप फ्रांसिस ने अपने आचोलकों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनकी पीठ में छुरा घोंपा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें कैथॉलिक चर्च के बंटवारे का डर नहीं है। बीबीसी की मंगलवार की रपट के अनुसार, अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद पोप ने यह मुद्दा उनकी आलोचना करने वाले रूढ़िवादी पादरियों के समक्ष उठाया।
 

उन्होंने कहा, “वे लोग चर्च का भला नहीं चाहते, लेकिन उन्हें सिर्फ पोप बदलने, तरीके बदलने और मतभेद पैदा करने की चिंता है।”


अमेरिका के कैथॉलिक नेताओं ने इससे पहले पोप के विचारों के लिए उनकी निंदा की है।

यह पहली बार है, जब वे चर्च के बंटवारे के संदर्भ में इतनी मुखरता से बोल रहे हैं। चर्च के दुनियाभर में एक अरब से ज्यादा अनुयायी हैं।

पोप फ्रांसिस ने मेडागास्कर, मॉरीशस और मोजांबिक से रोम लौटते समय विमान में यह बयान दिया।


एक संवाददाता ने उनसे रूढ़िवादी कैथॉलिक नेताओं, टीवी चैनलों और अमेरिकी वेबसाइटों के हमलों के बारे में पूछा।

ये लोग पर्यावरण और आव्रजन पर उनके रुख से नाखुश हैं। लेकिन इन लोगों ने विशेष रूप से तलाकशुदा और दोबारा शादी करने वाले कैथॉलिक लोगों को समुदाय में शामिल करने के कदमों का विरोध किया है।

पोप फ्रांसिस ने कहा, “मुझे फूट का डर नहीं है।”

उन्होंने कहा कि चर्च के इतिहास में कई बार ऐसा हो चुका है।

उन्होंने कहा, “मैं प्रार्थना करता हूं कि वे ऐसे ना हो जाएं, क्योंकि कई लोगों की आध्यात्मिक शक्ति इसी पर निर्भर है।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)