COVID-19: आमिर खान के कुछ स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए, एक्टर की रिपोर्ट आई नेगेटिव

  • Follow Newsd Hindi On  
Aamir Khan’s staff tests positive for COVID 19

बॉलीवुड स्टार आमिर खान (Aamir Khan) के कुछ स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अभिनेता ने ख़ुद इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी है। आमिर खान ने बताया कि उनके स्टाफ में कई लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसके बाद सभी को तत्काल प्रभाव से क्वारंटाइन कर दिया गया है। वहीं उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आमिर आज अपनी मां का कोरोना टेस्ट करवाएंगे।

आमिर खान ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं आप सबको बताना चाहता हूं कि मेरे कुछ स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें तत्काल रूप से क्वारंटाइन कर दिया गया और बीएमसी के कर्मचारी उन्हें मेडिकल सुविधा प्रदान करने के लिए ले गए हैं। अच्छी तरह से उनका ख्याल रखने और पूरी सोसायटी को स्टरलाइज करने के लिए मैं बीएमसी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। बाकी हम सभी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।’


साथ ही आमिर ने बताया कि वह अपनी मां का कोरोना टेस्ट करवाने ले जा रहे हैं। उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को आभार व्यक्त किया है।

आमिर खान के टीम के 7 सदस्य कोरोना संक्रमित

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान के टीम के 7 सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इन 7 लोगों में आमिर खान का एक ड्राइवर, उनके दो सुरक्षाकर्मी और एक रसोईया भी शामिल है।

बताया जा रहा है कि लॉकडाउन में ढील दिये जाने के बाद आमिर खान 15 जुलाई से अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग फिर से शुरू करने को लेकर बेहद उत्सुक थे, मगर अपने स्टाफ के 7 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू करने में अड़चन पैदा हो गई है।

बता दें, इससे पहले करण जौहर, बोनी कपूर, अमृता अरोड़ा, सोफी चौधरी के घरेलू स्टाफ भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। टी-सीरीज के दफ्तर में काम करनेवाले कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव निकला था। इसके अलावाअभिनेता ताहिर राज भसीन के पिता और अभिनेत्री/गायिका मोनिका डोगरा की मां भी कोरोना का शिकार हो गये थे। वहीं कोविड-19 की चपेट में आए जाने-माने अभिनेता किरण कुमार भी पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)