आंधी-पानी से प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल बहाल हो विद्युत आपूर्ति : ऊर्जा मंत्री

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ , 27 अप्रैल(आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि आंधी और बारिश की वजह से जिन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई है, वहां तत्काल मेंटेनेंस के काम में तेजी लाया जाए।

ऊर्जा मंत्री सोमवार को शक्तिभवन से आगरा व अलीगढ़ मंडल के तहत आने वाले क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर लॉकडाउन के दौरान विद्युत आपूर्ति की समीक्षा कर रहे थे। इस कांफ्रेंसिंग में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, कासगंज, एटा, अलीगढ़, हाथरस व मैनपुरी के सांसद, मंत्री व विधायकों के साथ जूनियर इंजीनयर स्तर तक के सभी अधिकारी शामिल रहे।


उन्होंने कहा कि आंधी और बारिश की वजह से जिन क्षेत्रों में आपूर्ति प्रभावित हुई है वहां तत्काल मेंटेनेंस के काम में तेजी लाएं।

उन्होंने कहा, “कृषि फीडर पर दिन में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक 10 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रहे, जिससे किसान खेतों की सिंचाई, गेहूं की मड़ाई व अन्य कृषि संबंधी कार्य करने में कठिनाई नहीं होनी चाहिए। सभी वितरण कंपनियों के प्रबंध निदेशक इसकी विशेष समीक्षा व निगरानी करें।”

उन्होंने कहा, “गर्मियों के दृष्टिगत निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए जिलों में पर्याप्त वितरण ट्रांसफार्मर, पोल, तार व अन्य जरूरी सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें। उपभोक्ता शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई और उनकी संतुष्टि ही हमारा ध्येय होना चाहिए। यह संकट का समय है ऐसे में उपभोक्ता तक निर्बाध बिजली पहुंचे यही हमारा मुख्य कार्य है।”


उन्होंने यूपीपीसीएल अध्यक्ष को इसकी जनपदवार समीक्षा करने के निर्देश दिए।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विभाग के कोरोना वारियर्स दिन-रात मेहनत कर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर रहे हैं। जिस प्रकार विद्युत विभाग के कार्मिक संकट काल में अपनी प्रतिबद्घता दिखा रहे हैं वह अनुकरणीय है।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)