आंध्र एसईसी ने पंचायत चुनावों के लिए जारी टीडीपी के घोषणापत्र को रद्द किया

  • Follow Newsd Hindi On  

अमरावती, 5 फरवरी (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) निम्मगड्डा रमेश कुमार ने तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के पंचायत चुनाव घोषणा पत्र को रद्द कर दिया है और प्रतियों को वापस लेने का आदेश दिया है, क्योंकि यह ग्राम पंचायत चुनाव के गैर-राजनीतिक प्रकृति के उद्देश्य को ठेस पहुंचाता है।

कुमार ने कहा, टीडीपी पंचायती एनिकला मेनिफेस्टो – 2021 गैर-दलीय आधार पर आयोजित ग्राम पंचायत चुनावों के संदर्भ में राजनीतिक पार्टी से संबंधित है, जो 25 अक्टूबर, 2018 के आयोग के आदेश का स्पष्ट उल्लंघन है और यह इसके गैर-राजनीतिक उद्देश्य को समाप्त करता है।


सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी के एक नेता लैला अप्पी रेड्डी ने 29 जनवरी को टीडीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारा चंद्रबाबू नायडू द्वारा घोषित पार्टी-संबद्ध घोषणापत्र के बारे में कुमार से शिकायत की।

संयोग से, कुमार टीडीपी नेताओं के स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं हुए और इसे वापस लेने का आदेश जारी किया।

एसईसी ने घोषणापत्र को रद्द करने के लिए भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243 और एपी पंचायत राज अधिनियम की धारा 200 के तहत भारत की संविधान द्वारा प्रदत्त अपनी पूर्ण शक्तियों का प्रयोग किया।


–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)