आंध्र के मुख्यमंत्री और गडकरी 26 परियोजनाओं का शिलान्यास

  • Follow Newsd Hindi On  

अमरावती, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 8,038 करोड़ रुपये की 10 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

वे 16 अक्टूबर को एक ही दिन 7,584 करोड़ रुपये की 16 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।


एक अधिकारी ने कहा, “आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ गडकरी 16 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश में पूरी हो चुकी परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।”

जिन परियोजनाओं का भूमि पूजन किया जाना है, उनमें से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से चार परियोजनाएं शामिल हैं, जो 5,150 करोड़ रुपये की स्वीकृत लागत पर 107 किलोमीटर तक फैली है।

इसके अलावा 2,435 रुपये की लागत से 771 किमी तक फैली 12 परियोजनाओं के लिए भी नींव के पत्थर रखे जाएंगे।


6,115 करोड़ की लागत से 348 किलोमीटर तक फैले चार एनएचएआई प्रोजेक्ट राष्ट्र को समर्पित होने के लिए तैयार हैं।

इस दौरान 15,592 करोड़ रुपये की स्वीकृत लागत पर 1,411 किलोमीटर तक फैली छह परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया जाएगा।

–आईएएनएस

एकेके/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)