आंध्र प्रदेश के पुल्ला गांव में एलुरु जैसे रहस्यमय बीमारी के 29 मामले सामने आए

  • Follow Newsd Hindi On  

एलुरु:  आंध्र प्रदेश के (Andhra Pradesh)  पश्चिमी गोदावरी जिले के पुल्ला गांव (Pulla Village) में रहस्यमय बीमारी के मामले बुधवार सुबह 9 बजे तक बढ़कर 29 हो गए। हालांकि, इनमें सक्रिय मामले केवल छह थे। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पश्चिम गोदावरी जिले के संयुक्त कलेक्टर हिमांशु शुक्ला ने आईएएनएस से कहा, आधी रात के बाद से कोई नया मामला नहीं है।


पुल्ला में सोमवार से रहस्यमय बीमारी के मामले सामने आ रहे हैं। यह एलुरु शहर से 30 किमी उत्तर पूर्व में है।

छह सक्रिय मामलों में से दो पुल्ला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और चार एलुरु जिला अस्पताल में भर्ती हैं।

इस रहस्यमयी बीमारी की चपेट में आए 23 लोगों को अबतक डिस्चार्ज किया जा चुका है। इसी सिलसिले में पुला, भीमाडोलु और एलुरु के अस्पतालों में लगभग 100 बेड की व्यवस्था की गई है।


जिला प्रशासन ने तीन जनरल फीजीशियन, 17 पीएचसी डॉक्टरों, 10 एएनएम और 30 आशा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की है।

प्रभावित रोगियों में एलुरु के मामलों जैसे ही बेहोशी, ऐंठन, उल्टी और अन्य लक्षण सामने आए।

हालांकि, रहस्यमय बीमारी से प्रभावित होने के बाद ज्यादातर मरीज कुछ ही घंटों के भीतर ठीक हो गए हैं।

मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री अल्ला काली कृष्ण श्रीनिवास ने पुल्ला स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ निर्धारित करेंगे कि ये मामले क्यों सामने आए हैं।

–आईएएनएस

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)