आंध्र के सीएम ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत को पोलावरम आने का न्योता दिया

  • Follow Newsd Hindi On  

अमरावती/नई दिल्ली, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के साथ मुलाकात की और उन्हें पोलावरम परियोजना का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया।

मुख्यमंत्री ने शेखावत से पोलावरम परियोजना के हिस्से के रूप में राज्य को देय प्रतिपूर्ति के तौर पर 4,000 करोड़ रुपये जारी करने का अनुरोध किया।


उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से पोलावरम परियोजना में पुनर्वास सहायता में तेजी लाने का भी अनुरोध किया।

रेड्डी गृह मंत्री अमित शाह से मिलने से पहले शेखावत से मिले और दक्षिण भारतीय राज्य में सिंचाई परियोजनाओं पर चर्चा की।

शेखावत ने रेड्डी को 2021 तक पोलावरम परियोजना को पूरा करने में सहयोग देने का वादा किया।


शेखावत से मुलाकात के दौरान रेड्डी के साथ राज्यसभा सदस्य विजय साई रेड्डी और अन्य भी मौजूद थे।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)