आंध्र में 12 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 161 हुई

  • Follow Newsd Hindi On  

अमरावती, 3 अप्रैल (आईएएनएस)| आंध्र प्रदेश में गुरुवार रात को घातक कोरोनावायरस से संक्रमितों के 12 नए मामले सामने आए, राज्य में कुल मामलों की संख्या 161 पहुंची। शुक्रवार को सुबह 10 बजे स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, गुरुवार को रात 10 बजे के बाद से सभी मामले दर्ज हुए हैं।

पिछले पांच दिनों के दौरान अधिकांश मामलों की रिपोर्ट दर्ज की गई, जिसमें लगभग सभी तबलीगी जमात के कार्यक्रम में उपस्थित थे या उनके संपर्कों में थे।


जिलों में नेल्लोर में अधिकतम 32 मामले हैं, उसके बाद कृष्णा 23, गुंटूर 20, कडप्पा 19, प्रकाशम 17, पश्चिम गोदावरी 15 और विशाखापत्तनम में14 हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)