आंध्र में कोरोना के 1 हजार नए मामले, कुल संख्या 8.58 लाख

  • Follow Newsd Hindi On  

अमरावती, 20 नवंबर (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 1,316 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले 8.58 लाख हो गए। गुरुवार को वायरस संक्रमण से 1,821 से अधिक मरीज ठीक हुए।

पश्चिम गोदावरी जिले में पिछले 24 घंटों में 227 मामले आए। गुंटूर (206), चित्तूर (198), कृष्णा (196) और अनंतपुर (60) में सबसे अधिक मामले आए।


अन्य स्थानों कडप्पा (58), विशाखापत्तनम (45), प्रकाशम (43), नेल्लोर (40), श्रीकाकुलम (28), विजयनगरम (18) और कुरनूल (14) में नए मामले आए।

इस बीच, पिछले 24 घंटों में 11 और मरीजों ने वायरस से दम तोड़ दिया, जिससे राज्य में कोरोना से मौतों की संख्या 6,910 हो गई। चित्तूर जिले में सबसे ज्यादा 816 मौतें हुई हैं।

कुल 8.58 लाख मामलों में से, वर्तमान में राज्य में 16,000 सक्रिय मामले हैं।


पिछले 24 घंटों में, राज्य में 75,165 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनकी कुल संख्या बढ़कर 94.08 लाख हो गई।

–आईएएनएस

एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)