आंध्र में कोरोना के 685 नए मामले, कुल संख्या 8.68 लाख

  • Follow Newsd Hindi On  

अमरावती, 2 दिसंबर (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोनोवायरस के 685 नए मामले आए। इसके साथ कुल संख्या बढ़कर 8.68 लाख हो गई। और 1,094 मरीज ठीक हुए।

कृष्णा जिला 146 में, चित्तूर (95), गुंटूर (87), पश्चिम गोदावरी (77) और विशाखापत्तनम (71) के बाद सबसे अधिक मामलों के लिए जिम्मेदार है।


नए परिवर्धन के साथ, पूर्वी गोदावरी में सबसे अधिक मामले 1.22 लाख हैं।

इस बीच, चार और लोगों ने मंगलवार को वायरस से दम तोड़ दिया, जिससे राज्य में कोविद की मौत की कुल संख्या 6,996 हो गई। चित्तूर में कोविड से 829 मौतें हुई हैं।

वर्तमान में राज्य के सक्रिय मामले 7,427 हैं।


–आईएएनएस

एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)