आंध्र पर मोदी ने झूठ बोला : राहुल गांधी

  • Follow Newsd Hindi On  
अमेठी आयुध कारखाने में पहले से ही छोटे हथियारों का उत्पादन हो रहा : राहुल

नई दिल्ली, 11 फरवरी (आईएएनएस)| आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा (एससीएस) देने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलने का अरोप लगाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री की ‘विश्वसनीयता’ समाप्त हो चुकी है।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू को अपना समर्थन देते हुए राहुल और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी से राज्य को विशेष दर्जा देने के अपने वादों को पूरा करने की मांग की। नायडू पिछले 12 घंटे से यहां उपवास पर हैं।


राहुल ने यहां आंध्र प्रदेश भवन में कहा, “अगर प्रधानमंत्री इस देश में किसी से कोई वादा करते हैं तो क्या उन्हें उस वादे को पूरा नहीं करना चाहिए? वे किस तरह के प्रधानमंत्री हैं, जो अपने वादे को ही पूरा नहीं करते? क्या आंध्र के लोग भारत का हिस्सा नहीं हैं?”

राहुल ने कहा, “मोदी जहां भी जाते हैं, झूठ बोलते हैं। वे आंध्र प्रदेश गए और विशेष दर्जे को लेकर झूठ बोल दिया। मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री ने चाहे जो वादा किया हो उन्हें वह पूरा करना ही होगा।”

उन्होंने कहा, “मैं आंध्र प्रदेश के लोगों के साथ खड़ा हूं।”


इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार को राज्य से किए विशेष दर्जे के वादे को पूरा करने को कहा।

उन्होंने कहा, “हम आंध्र प्रदेश और तेलंगाना पुनर्गठन के वक्त विशेष रूप से आंध्र को विशेष दर्जा देने के भारत सरकार द्वारा किए वादों को पूरा करने की मांग करते हैं।”

सिंह ने कहा, “यह जायज है कि यह मांगें बिना समय बर्बाद किए पूरी की जाए।”

तेलुगू देशम पार्टी के अध्यक्ष आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा (एससीएस) दिलाने और आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम, 2014 के तहत केंद्र द्वारा किए गए अन्य वादों को पूरा किए जाने की मांग के साथ राजधानी में अनशन पर हैं। उनके साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन सहित कई दिग्गज नेता भी मौजूद हैं।

मोदी की विश्वसनीयता समाप्त हो चुकी है : राहुल

LIVE: लखनऊ में राहुल और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ प्रियंका गांधी का रोड शो, देखें यहाँ

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)