आंध्र प्रदेश में एमएलसी सीट के लिए 28 जनवरी को उपचुनाव

  • Follow Newsd Hindi On  

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के एक बयान में बुधवार को कहा गया, भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने आंध्र प्रदेश विधान परिषद के लिए उपचुनाव की घोषणा की है।


सुनीता ने 1 नवंबर, 2020 को इस्तीफा दे दिया था, हालांकि उनका कार्यकाल 3 मार्च, 2023 तक था।

चुनाव की अधिसूचना सोमवार को जारी की जाएगी और मतों की गणना 28 जनवरी को होगी।

सुनीता तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) की एमएलसी थीं, जिन्होंने दक्षिणी राज्य में विकास को नुकसान पहुंचाने वाली अपनी पार्टी की कथित गतिविधियों के विरोध में इस्तीफा दे दिया था। उसने सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिया है।


–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)