आंध्र प्रदेश में पंचायत चुनावों के आखिरी चरण का मतदान जारी

  • Follow Newsd Hindi On  

अमरावती, 21 फरवरी (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश में पंचायत चुनाव के चौथे व अंतिम चरण के लिए रविवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।

आखिरी चरण 2,743 पंचायतों में मतदान हो रहा है। अधिकांश पंचायतों में बड़ी संख्या में लोग वोट देने के लिए उमड़ रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, 12.30 बजे तक 66.60 प्रतिशत मतदान हुआ।


2,743 सरपंच और 22,423 वार्ड सदस्यों के पदों के लिए मतदान चल रहा है। मतदान अधिकारियों ने कहा कि 13 जिलों के 16 मंडलों के 161 मंडलों में कुल 67,75,226 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के योग्य हैं।

कुछ स्थानों पर प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच झड़प की मामूली घटनाओं को छोड़कर मतदान अब तक शांतिपूर्ण रहा।

धांधली के आरोपों को लेकर गुंटूर जिले में वट्टिचेरुकुरु मंडल के मुत्तुरु में एक मतदान केंद्र के पास दो समूह भिड़ गए। तनाव के कारण एक व्यक्ति ने खुद को आग लगाने की कोशिश की।


वोट देने के लिए अपने-अपने घरों से निकले लोगों में जबरदस्त उत्साह था। मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी गईं। पूर्वी गोदावरी जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में मतदान के दौरान दो बुजुर्ग मतदाताओं की मौत हो गई। वोट डालने के बाद वे मतदान केंद्रों पर गिर गए और उनकी मृत्यु हो गई।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि 2,743 सरपंच के पदों के लिए कुल 7,475 उम्मीदवार मैदान में हैं। अंतिम चरण के मतदान के लिए, 28,995 मतदान केंद्र बनाए गए। अधिकारियों ने 38 फीसदी बूथों को संवेदनशील माना। चुनावों के संचालन और मतगणना के लिए आयोग 96,000 कर्मियों की सेवाओं का उपयोग कर रहा है। अंतिम चरण के साथ 13,097 पंचायतों के लिए चुनाव पूरा हो जाएगा।

–आईएएनएस

एसआरएस-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)