आंध्र पुलिस ने शुरू किया समुद्री सतर्कता जागरूकता अभियान

  • Follow Newsd Hindi On  

अमरावती, 13 जनवरी (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले की पुलिस ने मंगलवार से समुद्र में चौकसी और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से दो दिवसीय जागरूकता अभियान शुरू किया है।

पुलिस ने समुद्र के किनारे संभावित खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से समुद्र तट पर दो दिवसीय समुद्री चौकसी कार्यक्रम शुरू किया है।


जिला मुख्य सचिव, गृह विभाग के निर्देशानुसार इस अभ्यास को अंजाम दिया जा रहा है। इस अभियान में आतंकवादियों को कैसे पकड़ना है और समुद्री रास्ते में पनपने वाले तमाम तरह के अन्य खतरों को रोकने के साथ ही तट के किनारे होने वाली अप्रिय घटनाओं पर लगाम कसने के उद्देश्य से पुलिसकर्मी शामिल हुए हैं।

इस अभ्यास में तट के पास के महत्वपूर्ण स्थानों जैसे तटीय गांव, बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन, सरकारी कार्यालयों और अन्य पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

एक अधिकारी ने कहा, प्रकाशम जिले के कोट्टापटनम और रामायपटनम समुद्री पुलिस थानों की सीमाओं के भीतर दो दिनों के लिए समुद्री सतर्कता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।


नौसेना, समुद्री पुलिस और जिला पुलिस ने 16 पिकेट्स, 37 लैंडिंग पॉइंट्स, 13 विलेज बीट्स, 15 चेक-पोस्ट्स, दो मोबाइल पार्टियां, 10 क्विक रिस्पांस टीम के साथ ही सभी बंदोबस्त किए गए हैं।

इस अभ्यास में सुरक्षाकर्मियों की ओर से अजनबियों से पूछताछ करना और असामाजिक तत्वों और आतंकवादियों पर निगरानी रखना भी शामिल होगा।

इस बीच एक मंदिर में मूर्तियों को क्षत-विक्षत किए जाने के मुद्दे पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कौशल ने लोगों को सलाह दी कि वे सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों के लिए न पड़ें।

कौशल ने आईएएनएस को बताया, हम जिले में शांति और व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

–आईएएनएस

एकेके/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)