आंध्र व तेलंगाना के गर्वनर व सीएम ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

  • Follow Newsd Hindi On  

अमरावती/हैदराबाद, 30 जनवरी (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों ने शनिवार को महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने अनुनय और प्रार्थना रूपी हथियार के माध्यम से दुनिया को विरोध का एक नया रास्ता दिखाया और इस तरह वे एक प्रेरक व्यक्तित्व के रूप में उभरे।


उन्होंने कहा कि गांधीजी के अहिंसा और सत्याग्रह आंदोलन ने भारत के स्वाधीनता संग्राम में नई जान डाल दी। उन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की भी आहूति दे दी। उन्होंने कहा कि गांधीजी का जीवन इस बात का जीता-जागता उदाहरण है कि अंत में सत्य की ही जीत होती है।

इस अवसर पर आंध्र प्रदेश के गवर्नर विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा कि भारत अब एक आजाद देश है और महान स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी के कारण सैन्य व आर्थिक दृष्टि से यह एक बड़ी ताकत बन चुका है।

राज्यपाल ने कहा कि ब्रिटिश भी यह विश्वास नहीं कर पाते थे कि इतने शक्तिशाली ब्रिटिश शासन को गांधी जी के अहिंसा आंदोलन से उखाड़ दिया जाएगा।


हरिचंदन ने कहा कि गांधी जी को इस का बात का पूरा यकीन था कि वो दिन जरूर आएगा, जब अंग्रेज भारत छोड़ेंगे और देश आजाद होगा।

–आईएएनएस

एसआरएस/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)