आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री ने आरोग्य मित्र के सभी रिक्त पदों को भरने का आदेश दिया

  • Follow Newsd Hindi On  

अमरावती, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों को सभी आरोग्यश्री अस्पतालों में आरोग्य मित्र सहायता डेस्क के रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिए हैं।

एक समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि आरोग्यश्री अस्पतालों को बेहतर चिकित्सा सेवाओं की आवश्यकता है।


रेड्डी ने कहा कि अस्पताल की ग्रेडिंग सिस्टम यह बताने के लिए शुरू की गई है कि अस्पताल कोविड महामारी को कितनी अच्छी तरह से संभालते हैं, उन्हें आरोग्यश्री अस्पतालों के लिए भी इसे लागू किया जाना चाहिए।

उन्होंने अधिकारियों को 15 दिनों में काम पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी आरोग्यश्री अस्पतालों में छह प्रमुख मानकों को बनाए रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। इन मानकों में बुनियादी ढांचा, डॉक्टर और पैरामेडिक पहुंच, स्वच्छता, स्टैंडर्ड दवाएं और गुणवत्तापूर्ण भोजन शामिल हैं।


रेड्डी ने कहा, “फोन कॉल करने के आधे घंटे के भीतर बेड का आवंटन होना चाहिए। उन लोगों के लिए मेडिकल किट उपलब्ध होनी चाहिए जो होम आइसोलेशन में हैं।”

–आईएएनएस

एमएनएस/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)