आने वाला वक्त मेरे जैसे नवागंतुकों के लिए मुश्किल हो सकता है : दिवीना

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 7 अप्रैल (आईएएनएस)| वेब सीरीज ‘हू इज योर डैडी’ में नजर आने वाली अभिनेत्री दिवीना ठाकुर का कहना है कि उनके जैसे नवोदित कलाकारों को आने वाले समय में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि कोविड-19 के चलते लगाए गए लॉकडाउन की वजह से फिल्म इंडस्ट्री एक मुश्किल घड़ी में से होकर गुजर रही है। कुणाल कपूर अभिनीत मलयालम फिल्म ‘वीरम’ से अपना डेब्यू करने वाली दिवीना लघु फिल्मों सहित वेब सीरीज व क्षेत्रीय फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

उन्होंने आईएएनएस को बताया, “मेरी समझ से एक बदलाव जरूर आएगा, लेकिन यह अवसरों को पाने के संदर्भ में नहीं, लेकिन शायद मेहनताना में कटौती होगी। एक बार मार्केट के खुलने पर सभी शूटिंग शुरू करेंगे, ताकि वे हुई नुकसान की भरपाई कर सकें। प्रोडक्शन कंपनियां इस वक्त घाटे का सामना कर रही हैं और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को भी काफी मुश्किलें हो रही हैं। इसलिए कई परियोजनाओं पर काम शुरू होगा और सबको खूब सारा काम मिलेगा, लेकिन इसके साथ ही अब बजट भी सीमित होगी और ऐसे में नवागंतुकों को कम पैसा मिल सकता है।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)