आंतरिक मामलों में विदेशी हस्तक्षेप स्वीकार्य नहीं : इराकी राष्ट्रपति

  • Follow Newsd Hindi On  

बगदाद, 11 जनवरी (आईएएनएस)। इराक के राष्ट्रपति बरहम सलीह ने देश के आंतरिक मामलों में किसी भी विदेशी हस्तक्षेप को स्वीकार न करने की बात कही है। साथ ही सभी देशों से इराक की संप्रभुता का सम्मान करने का आग्रह किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को प्रेसिडेंसी के मीडिया कार्यालय द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार सलीह की टिप्पणी हाश शबी बलों के प्रमुख फलीह अल-फयाद के साथ हुई मुलाकात के दौरान की गई।


बयान में कहा गया है कि बैठक में उन्होंने इराक में सुरक्षा का विकास करने और देश में स्थिरता पाने के लिए सुरक्षा बलों को मजबूत करने की जरूरत पर चर्चा की। उन्होंने आतंकवाद विरोधी अभियान जारी रखने और चरमपंथी इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों का पीछा करने के जरूरत भी जताई, जो कि देश के कुछ क्षेत्रों को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं।

अमेरिका के ट्रेजरी विभाग द्वारा अल-फयाद पर प्रतिबंध लगाए जाने के 2 दिन बाद यह बैठक हुई है। अमेरिका ने यह कदम 2019 में भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शनों के हिंसक दमन में अल-फयाद की कथित भूमिका के कारण उठाया है।

इससे पहले इराकी विदेश मंत्रालय के एक बयान में कहा गया था कि अल-फयाद के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंध लगाने का निर्णय अस्वीकार्य है। बता दें कि अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने इराकी राजनेताओं, संसद के सदस्यों और अर्धसैनिक बलों के कमांडरों के खिलाफ प्रतिबंधों की एक सूची जारी की थी।


–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)