AAP MLA सौरभ भारद्वाज का ऐलान- हर महीने होगा सुंदरकांड का पाठ, भाजपा ने किया पलटवार

  • Follow Newsd Hindi On  
AAP MLA सौरभ भारद्वाज का ऐलान- हर महीने होगा सुंदरकांड का पाठ, भाजपा ने किया पलटवार

दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भी आम आदमी पार्टी की ‘हनुमान भक्ति’ की चर्चा जोर-शोर से हो रही है। अब ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने कहा है कि हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड (Sundarkand) का पाठ किया जाएगा। यह पाठ उनके विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में किया जाएगा।

AAP विधायक ने खुद को कट्टर हिंदू बताते हुए कहा कि मंगलवार को चिराग दिल्ली स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पहली बार उनके माध्यम से सुंदरकांड का पाठ कराया जाएगा। सौरभ भारद्वाज ने स्‍पष्‍ट किया कि वह सुंदरकांड का यह पाठ बतौर विधायक अपनी निजी क्षमता में करवा रहे हैं।


सौरभ ने पहले सुंदरकांड पाठ का निमंत्रण भी दिल्लीवासियों को दिया। उन्होंने बताया कि आज यानी 18 फरवरी को चिराग दिल्ली के प्राचीन शिव मंदिर में शाम 4.30 बजे पहला सुंदर कांड के पाठ का आयोजन किया गया है। मंदिर चिराग दिल्ली मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के नजदीक है।

भाजपा बोली- श्री राम की भी पूजा करे आप

वहीं भाजपा ने आम आदमी पार्टी के इस फैसले का स्वागत किया है। पार्टी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के साथ-साथ अन्य लोगों को भी हनुमानजी की पूजा करनी चाहिए। इससे सामाजिक सौहार्द्रबढ़ेगा। भाजपा नेता प्रेमशंकर शुक्ला ने कहा कि भगवान हनुमान की पूजा जहां भी होती है, वहां राम दरबार भी लगाया जाता है। ऐसे में आम आदमी पार्टी को हनुमानजी के साथ-साथ भगवान श्री राम की भी पूजा करनी चाहिए।

गौरतलब है कि दिल्ली चुनाव के दौरान जिस तरह भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच हनुमान जी को लेकर जंग छिड़ी उसके बाद अब सत्ताधारी आप पीछे हटने के मूड में नहीं है। चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कई टीवी चैनलों में इंटरव्यू के दौरान हनुमान चालीसा पढ़ी। मतदान के एक दिन पहले और 11 फरवरी को मतगणना में भारी जीत के बाद आम आदमी पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल दिल्ली के हनुमान मंदिर में गए थे। अब उनकी पार्टी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हर महीने सुंदरकांड का पाठ कराएगी।


हनुमानजी ने हमें आशीर्वाद दिया : केजरीवाल

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)