आप ने सार्वजनिक शौचालय शुल्क वसूलने के फैसले पर दक्षिणी निगम को घेरा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 9 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को भाजपा शासित दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) की ओर से शहर में सार्वजनिक शौचालयों के उपयोग के लिए प्रति व्यक्ति पांच रुपये शुल्क लेने के फैसले की तीखी आलोचना की।

आप नेता व नगर निगम उपचुनाव प्रभारी दुर्गेश पाठक ने भाजपा को गरीब विरोधी पार्टी करार दिया।


पाठक ने कहा, इस फैसले से शहर में खुले में शौच को फिर से बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि गरीब लोग इस फैसले के बाद दक्षिण दिल्ली में मुफ्त शौचालयों का उपयोग नहीं कर सकते।

पांच नगरपालिका वार्डो में एमसीडी उपचुनाव (पूर्वी एमसीडी में तीन और उत्तरी एमसीडी में दो) 28 फरवरी को निर्धारित हैं। आप ने भाजपा शासित शहर के नगर निकायों पर अपना हमला तेज कर दिया है।

भाजपा शासित एसडीएमसी ने सोमवार को अपने अधिकार क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय के उपयोग के लिए प्रति व्यक्ति पांच रुपये शुल्क लेने का फैसला किया।


–आईएएनएस

एकेके/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)