मेरठ: दिल्ली में अमानतुल्लाह खान की जीत का जश्न मना रहे थे परिजन, यूपी पुलिस ने की पिटाई

  • Follow Newsd Hindi On  
मेरठ: दिल्ली में अमानतुल्लाह खान की जीत का जश्न मना रहे थे परिजन, यूपी पुलिस ने की पिटाई

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। शाहीन बाग इलाके वाली सीट ओखला से आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान की भारी अंतर से जीत हुई है। अमानतुल्लाह खान की जीत का जश्न उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी मना। इसी बीच अमानतुल्लाह खान के परिजनों और रिश्तेदारों ने जश्न के दौरान पुलिस द्वारा पिटाई करने का आरोप लगाया है। अमानतुल्लाह खान के परिजनों और रिश्तेदारों ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि मेरठ के परीक्षितगढ़ क्षेत्र के आगवानपुर गांव में अमानतुल्लाह खान के परिजनों और रिश्तेदारों की पुलिस ने पिटाई की है।

Delhi Result 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव में किस सीट से कौन जीता, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

बता दें कि अमानतुल्लाह खान मूल रूप से मेरठ के अफगानपुर के रहने वाले हैं। अमानतुल्लाह खान के परिजनों और रिश्तेदारों का कहना है कि योगी की पुलिस ने मारपीट करने के साथ अभद्रता भी की। उनका आरोप है कि वे ओखला विधानसभा सीट से अमानतुल्लाह खान की जीत का जश्न मना रहे थे और मिठाई बांट रहे थे, तभी पुलिस वहां पहुंची और उनके साथ अभद्रता और मारपीट की। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस वालों पर आरोप है कि उन्होंने लड़कियों से भी गलत व्यवहार किया। विधायक के मुताबिक पुलिस वालों ने लड़कियों को बाल पकड़ कर खींचा और उन्हें गांव की सड़कों पर इसी हालत में घुमाया।


पुलिस ने आरोप को नकारा

वहीं, यूपी पुलिस ने मारपीट करने के दावे को पूरी तरह से खारिज किया है। पुलिस का कहना है कि बिना अनुमति के जुलूस निकला जा रहा था। उनको यह समझाया गया है कि ऐसा कोई काम न करें, जिससे माहौल खराब हो। इसके बाद उनको सिर्फ रोका गया है। पुलिस का कहना है कि बिना इजाजत जुलूस निकालने के आरोप में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की पड़ताल की जा रही है और मारपीट के आरोप बेबुनियाद हैं।

बीजेपी के ब्रह्म सिंह को 71 हजार वोटों से हराया

अमानतुल्लाह खान ने भाजपा के अपने प्रतिद्वंद्वी ब्रह्म सिंह को 71 हजार से अधिक मतों के अंतर से हराया। भाजपा ने शाहीन बाग में सीएए-विरोधी प्रदर्शन को अपने चुनाव प्रचार का प्रमुख मुद्दा बना दिया था। खान को कुल 1,30,367 वोट मिले जबकि भाजपा के उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सिंह को 58,540 वोट मिले।

ज्ञात हो कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को 70 में से 62 सीटों पर जीत मिली है, जबकि भारतीय जनता पार्टी के खाते में सिर्फ 8 सीटें ही आई है। गृह मंत्री अमित शाह समेत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने भी भारतीय जनता पार्टी के लिए दिल्ली में चुनाव प्रचार किया था। हालांकि चुनाव नतीजे में बीजेपी को कुछ खास फायदा नहीं हो सका। इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से खाता नहीं खोल पाई।



Delhi Election Results 2020: दिल्ली विधानसभा में पहुंचे 5 मुस्लिम विधायक

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)