AAP के एक और विधायक संदीप कुमार की सदस्यता रद्द, चुनाव में किया था बसपा का प्रचार

  • Follow Newsd Hindi On  
AAP के एक और विधायक संदीप कुमार की सदस्यता रद्द, चुनाव में किया था बसपा का प्रचार

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के एक और बागी विधायक संदीप कुमार (MLA Sandeep Kumar) की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई है। दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल ने मंगलवार को सुल्तानपुर माजरा से विधायक संदीप कुमार को दल-बदल कानून के तहत अयोग्य करार दिया है। पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण आम आदमी पार्टी (AAP) की शिकायत पर स्पीकर ने यह फैसला सुनाया है।

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से विधायक और पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया था कि संदीप (Sandeep Kumar) ने गत लोकसभा चुनावों में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के लिए काम किया। इस तरह अब अब तक आम आदमी पार्टी के चार विधायकों की सदस्यता खत्म हो गयी चुकी है। इससे पहले अनिल वाजपेयी,कपिल मिश्रा और देवेंद्र सहरावत को अयोग्य घोषित किया जा चुका है।


ज्ञात हो कि संदीप कुमार (Sandeep Kumar) केजरीवाल सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। 2015 में केजरीवाल की सरकार बनने के बाद वह महिला एवं बाल विकास मंत्री बनाये गए थे। लेकिन एक सेक्स स्कैंडल के कारण उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर होना पड़ा था। एक महिला ने संदीप कुमार पर राशन कार्ड बनवाने का वादा करके उसके साथ रेप करने का आरोप लगाया था। इस कांड की सीडी वायरल हो गई थी, जिसके बाद उन्हें ‘आप’ से कुछ समय के लिए निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद संदीप कुमार (Sandeep Kumar) ने बीजेपी में जाने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। पिछले लोकसभा चुनावों में उन्होंने बीएसपी उम्मीदवार का प्रचार किया था।

दिल्ली: कपिल मिश्रा की विधानसभा सदस्यता रद्द, दल-बदल कानून के तहत स्पीकर ने की कार्रवाई

बता दें कि संदीप कुमार (Sandeep Kumar) से पहले कपिल मिश्रा को भी इसी तरह के आरोप के कारण विधानसभा की सदस्यता से हाथ धोना पड़ा। कपिल मिश्रा पर आरोप था कि उन्होंने नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनाने के लिए काम किया। साथ ही अनिल वाजपेयी और देवेंद्र सहरावत ने लोकसभा चुनावों के दौरान बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। इसलिए उनकी सदस्यता भी खत्म कर दी गई।


कपिल मिश्रा के बाद AAP के दो और बागी विधायकों की सदस्यता रद्द, बीजेपी में हुए थे शामिल


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)