आप विधायक प्रकाश जरवाल और उसके साथी को अदालत ने चार दिन की पुलिस रिमांड में भेजा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 10 मई (आईएएनएस)। डॉक्टर सुसाइड मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। इस मामले में आरोपी आम आदमी पार्टी(आप) विधायक प्रकाश जरवाल और उसके साथी कपिल नागर को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

आईएएनएस से इसकी पुष्टि दक्षिणी जिले के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने की। डीसीपी के मुताबिक, “दोनो के खिलाफ नेव सराय थाने में आत्महत्या को उकसाने व अन्य धाराओं में केस दर्ज था। इन दोनो के खिलाफ अदालत ने दो दिन पहले ही गैर जमानती वारंट जारी किये थे।”


शनिवार को विधायक और उसके साथ आरोपी साथी कपिल नागर को पुलिस ने शाम के वक्त गिरफ्तार लिया था। रविवार को दोनो को पुलिस कस्टडी में अदालत में पेश किया गया। अदालत ने देर शाम अब से कुछ देर पहले ही दोनो आरोपियों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

— आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)