आपातकाल किसने लागू किया, कौन दूसरों के योगदान को नजरअंदाज करता है : मोदी

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 25 जून (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग ऐसे हैं जो मानते हैं कि सिर्फ कुछ लोगों ने ही देश की प्रगति में योगदान दिया।

 मोदी ने 1975 में आपातकाल लागू करने के लिए कांग्रेस की आलोचना की।


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संसद में अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का लोकसभा में जवाब देते हुए मोदी ने कहा, “कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें लगता है सिर्फ कुछ नामों ने राष्ट्र की प्रगति में योगदान दिया है। वे सिर्फ उन्हीं नामों को सुनना चाहते हैं और अन्य की उपेक्षा चाहते हैं।”

उन्होंने कहा, “लेकिन, हम अलग सोचते हैं। हम मानते हैं कि हर नागरिक ने भारत की प्रगति के लिए कार्य किया है।”

विपक्षी पार्टी पर हमला करते हुए मोदी ने कहा, ” क्या 2004 से 2014 तक सत्ता में रहने वालों ने कभी अटलजी (पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी) के अच्छे काम के बारे में बात की थी? क्या उन्होंने कभी (पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी.) नरसिम्हा रावजी के अच्छे काम के बारे में बात की ? मौजूदा लोकसभा बहस में भी इन्हीं लोगों ने मनमोहन सिंहजी के बारे में बात नहीं की।”


उन्होंने कहा, “कुछ लोग बहस के दौरान लगातार पूछ रहे थे, यह किसने किया? यह किसने किया? मैं उनसे पूछना चाहता हूं, आज 25 जून है। (आज ही के दिन) किसने आपातकाल लागू किया था? किसने संविधान की भावना को रौंद कर मीडिया पर प्रतिबंध लगाया था और न्यायपालिका को धमकाया था? हम उन काले दिनों को नहीं भूल सकते।”

विपक्ष पर जनता के साथ संबंध खोने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, “आप हवा में इतने ऊपर चले गए हैं कि आप जमीन को नहीं देख सकते, आप अपनी जड़ें खो चुके हैं।”

उन्होंने कहा, “आप को इतना ऊपर उठता देखना मुझे संतुष्टि देता है। हम कामना करते रहेंगे कि आर और ऊंचे, और ऊंचे, और ऊंचे जाएं।”

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती और भारत की आजादी के 75वें साल के ‘ऐतिहासिक अवसरों’ को उत्साहपूर्वक मनाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, “स्वतंत्रता संग्राम के दौरान बहादुर महिलाओं और पुरुषों ने देश के लिए कुर्बानी दी थी, जिससे स्वतंत्रता मिली। आज हमें राष्ट्र के लिए जीना है और अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपनों का भारत बनाना है। मैं सभी से गांधी जयंती और भारत की स्वतंत्रता के 75वें साल को जोश से मनाने का आग्रह करता हूं।”

मोदी ने स्थिर सरकार चुनने के लिए मतदाताओं का आभार जताया।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)