आरबीआई के फैसले के बाद शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 5 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय रिजर्व बैंक की मासिक मौद्रिक समीक्षा नीति के फैसलों की घोषणा के बाद शुक्रवार को देश के शेयर बाजार में उतार चढ़ाव बना हुआ है, जबकि इससे पहले बाजार मजबूत बढ़त के साथ ऐतिहासिक ऊंचाई पर खुला। सेंसेक्स पहली बार 51 हजार के पार चला गया और निफ्टी भी 15,000 के पार नई बुलंदी को छुआ।

सेंसेक्स बीते सत्र से 156.35 अंकों यानी 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 50,770.64 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी बीते सत्र से 17.55 यानी 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 14,913 पर कारोबार कर रहा था।


इससे पहले मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से मजबूत बढ़त के साथ 51,031.39 पर खुला और 51,073.27 तक उछला जबकि इससे पहले सेंसेक्स का निचला स्तर 50,724.07 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी मजबूत बढ़त के साथ 14952. 60 पर खुला और 15,014.65 तक उछला जबकि इस दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,903.25 रहा।

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आरबीआई की एमपीसी में लिए गए फैसलों की घोषणा करते हुए कहा की 2021-22 में देश की जीडीपी वृद्धि दर 10.5 फीसदी रह सकती है। उन्होंने आरबीआई की प्रमुख ब्याज दर रेपो रेट को यथावत 4 फीसदी रखने का ऐलान किया। बाजार को पहले से ही रेपो रेट में प्रकार का बदलाव नहीं होने की उम्मीद थी।


–आईएएनएस

पीएमजे/एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)