आरबीआई को दिल्ली स्थानांतरित कर दें : महाराष्ट्र कांग्रेस

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 10 दिसम्बर (आईएएनएस)| महाराष्ट्र कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि जब सरकार के लगातार हस्तक्षेप की वजह से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के किसी भी गवर्नर को स्वतंत्र रूप से काम करने की अनुमति नहीं है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए कि शीर्ष बैंक का मुख्यालय दिल्ली स्थानांतरित कर दें। आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा देने पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य कांग्रेस प्रमुख अशोक चव्हाण ने कहा, “यह सरकार के लगातार आरबीआई में हस्तक्षेप का सूचक है और आरबीआई की स्वायत्तता को कम करने का प्रयास है।”

उन्होंने कहा, “आरबीआई भारत के वित्तीय स्थायित्व के स्तंभों में एक है, जो राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह हमेशा से राजनीतिक हस्तक्षेप से स्वतंत्र रहा है। इसकी स्वतंत्रता को कम करने का कोई भी प्रयास असंवैधानिक है और उसकी निंदा की जानी चाहिए।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)