आरएनईएल निर्मित तट रक्षक प्रशिक्षण पोत लांच

  • Follow Newsd Hindi On  

 पिपावाव (गुजरात), 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| रिलांयस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (आरएनईएल) द्वारा भारतीय तट रक्षक के लिए निर्मित स्वदेशी डिजायन वाले प्रशिक्षण पोत आईसीजीएस वरुणा को बुधवार को लांच किया गया।

 एक समारोह में पोत को पिपावाव शिपयार्ड में तटरक्षक के महानिदेशक राजेंद्र सिंह की उपस्थिति में औपचारिक रूप से लांच किया गया।


लांच के अवसर पर सिंह ने कहा, “मौजूदा समय में आईसीजीएस के पास 138 पोतों का बेड़ा है। जबकि अन्य 71 पोत निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं।”

उन्होंने आरएनईएल से बिना किसी देरी के तय समय पर पोत की आपूर्ति करने की अपील की।

इस अवसर पर आरएनईएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) देबाशीष बीर ने कहा कि विस्तृत परीक्षण और ट्रायल के बाद मई 2019 के अंत तक पोत को भारतीय तट रक्षक को सुपुर्द कर दिया जाएगा।


बीर ने कहा कि आईसीजीएस वरुणा 105 मीटर लंबा पोत है। इसमें दो डीजल इंजन लगे हैं और 20 नोट्स की गति है।

उन्होंने कहा, “यह पोत अपने तरह का एक अगली पीढ़ी का प्रशिक्षण पोत है और इसे पूरी तरह से आरएनईएल के डिजायन ब्यूरो द्वारा डिजायन किया गया है।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)