आर्मेनिया मिसाइल हमले में 12 नागरिकों की मौत : अजरबैजान

  • Follow Newsd Hindi On  

बाकू, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। संघर्षग्रस्त नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र में संघर्ष विराम के बावजूद, अजरबैजान के अधिकारियों ने शनिवार को दावा किया कि देश के दूसरे सबसे बड़े शहर गंजा में हुए आर्मेनियाई मिसाल हमले में 12 नागरिकों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए।

अजरबैजान के राष्ट्रपति के सहयोगी हिकमत हाजीयेव ने कहा, “बैलिस्टिक मिसाइल अर्मेनिया के क्षेत्र से दागे गए। जबकि गंजा संघर्ष क्षेत्र से काफी दूर है।”


आपात दस्ते अभी भी मलबे में लोगों को ढूंढ रहे हैं, क्योंकि इसमें और लोगों के फंसे होने की आशंका है।

वहीं अर्मेनिया के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता अर्तसुन होवान्निसयान ने हमले से इनकार किया है।

–आईएएनएस


आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)