आर्सेनल के सहायक कोच बने लूनबर्ग

  • Follow Newsd Hindi On  

 लंदन, 18 जून (आईएएनएस)| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में खेल चुके स्वीडन के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी फ्रेडी लूनबर्ग इंग्लिश क्लब आर्सेनल के सहायक कोच नियुक्त हो गए हैं।

  बीबीसी के अनुसार, 42 वर्षीय लूनबर्ग लंदन स्थित क्लब के लिए कुल 214 मैचों में 46 गोल कर चुके हैं। अपने कोचिंग करियर की शुरुआत के बाद से वह क्लब की अंडर-16 टीम के कोच भी बने।


आईएसएल में लूनबर्ग मुंबई सिटी एफसी के लिए भी खेले। वह आर्सेनल के मुख्य कोच युनाइ एमरी के साथ काम करेंगे।

लूनबर्ग ने माना कि वह आर्सेनल का सहायक कोच बनकर बहुत उत्साहित महसूस कर रहे हैं। वह पूर्व सहायक कोच स्टीवी बूल्ड की जगह लेंगे। बूल्ड अब अंडर-23 टीम का हिस्सा बनेंगे।

लूनबर्ग पूर्व मुख्य कोच आर्सेन वेंगर के मार्गदर्शन में इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)