आसियान देशों का 2020 में बड़े व्यापार समझौते का संकल्प

  • Follow Newsd Hindi On  

बैंकाक, 4 नवंबर (आईएएनएस)| थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा ने सोमवार को घोषणा की कि दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के 10 सदस्य देश 2020 में मेगा व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने को तैयार हैं, जो अगर लागू हुआ तो यह दुनिया का सबसे बड़ा व्यापारिक गुट बन जाएगा। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) जिसे मुख्य रूप से चीन द्वारा संचालित किया गया है और यह वैश्विक जीडीपी के करीब एक तिहाई को साथ में लाएगा। इसमें आस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, जापान, भारत, न्यूजीलैंड और 10 आसियान सदस्य म्यांमार, ब्रुनेई, कंबोडिया, फिलीपींस, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम शामिल हैं।

आसियान शिखर सम्मेलन के ढांचे के तहत क्षेत्रीय गुट व चीन, दक्षिण कोरिया व जापान के साथ एक बैठक में अपनी टिप्पणी में प्रयुत ने घोषणा की कि आसियान सदस्य अपने वार्ता के निष्कर्ष पर पहुंच गए हैं और अगले साल संधि पर हस्ताक्षर के लिए तैयार हैं।


आरसीईपी वार्ता की औपचारिक शुरुआत 2012 में कंबोडिया आसियान शिखर सम्मेलन से हुई।

इसमें 3.4 अरब लोगों की आबादी शामिल है, जो दुनिया की आबादी का 47 फीसदी है और 22.6 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी शामिल है, जो दुनिया की जीडीपी का 32.2 फीसदी है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)