आस्ट्रेलिया : 5 महीनों में कोविड-19 का कोई मामला नहीं

  • Follow Newsd Hindi On  

कैनबरा, 1 नवंबर (आईएएनएस) आस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, देश में बीते पांच महीने में पहली बार रविवार को ऑस्ट्रेलिया में कोई कोविड-19 का नया मामला सामने नहीं आया है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने कहा कि 9 जून के बाद पहली बार शुक्रवार को रात 8 बजे से लेकर शनिवार की रात 8 बजे तक 24 घंटे में शून्य मामले दर्ज किए गए।


इसके अलावा विक्टोरिया के सबसे प्रभावित राज्य में लगातार दूसरे दिन कोई नया संक्रमण नहीं आया। गौरतलब है कि देश के कुल 27,590 मामलों में से 20,346 मामले यहीं से थे।

स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने रविवार को एक ट्वीट में कहा, हमारे सभी अद्भुत स्वास्थ्य और सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और ऑस्ट्रेलियाई लोगों का धन्यवाद।

विक्टोरियन प्रमुख डैनियल एंड्रयूज ने इस तरह के सख्त नियमों का पालन करने के लिए राज्य के 60 लाख निवासियों की प्रशंसा की।


देश में संक्रमण से कुल 907 मौतें दर्ज की गई हैं।

–आईएएनएस

एमएनएस/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)