आस्ट्रेलिया के जंगलों में आग के कारण प्रधानमंत्री मॉरिसन का भारत दौरा रद्द

  • Follow Newsd Hindi On  
आस्ट्रेलिया के जंगलों में आग के कारण प्रधानमंत्री मॉरिसन का भारत दौरा रद्द

कैनबरा | ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने अपने देश के जंगलों में लगी आग के कारण भारत की आधिकारिक यात्रा को रद्द कर दिया है। आग के कारण कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है और हजारों एकड़ भूमि नष्ट हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मॉरिसन ने शुक्रवार को अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को फोन पर अपनी चार दिवसीय यात्रा रद्द करने के बारे में बताया, जो 13 जनवरी से शुरू होनी थी।

मॉरिसन ने शनिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की एक आपातकालीन बैठक बुलाई है, जिसमें जंगलों में लगी आग से निपटने को लेकर सैन्य सहायता लेने को बढ़ाने पर चर्चा की गई, जो भयावह मौसम की स्थिति से प्रभावित होने की उम्मीद है।


मॉरिसन ने शुक्रवार को यहां मीडिया को बताया, “आस्ट्रेलियाई रक्षा बल (एडीएफ) की भूमिका आने वाले दिनों में और बढ़ जाएगी, क्योंकि उन्हें एयरलिफ्टिंग, निकासी, इंजीनियरिंग सपोर्ट, आवासों, निकासी केंद्र आदि में काम करना है।”

उन्होंने कहा, “जिस तरह आग बढ़ती ही जा रहा है, इन सभी की जरूरत और ज्यादा बढ़ जाती है।” यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने विदेशों से अतिरिक्त अग्निशमन सहायता का अनुरोध किया है, मॉरिसन ने कहा, “बिल्कुल।”

हाल के दिनों में आग से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए दो राज्यों- विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स भर में तापमान शनिवार को 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहने के आसार हैं।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)