आस्ट्रेलिया में धूल भरी आंधी का कहर, अलर्ट जारी

  • Follow Newsd Hindi On  
आस्ट्रेलिया में धूल भरी आंधी का कहर, अलर्ट जारी

सिडनी, 22 नवंबर (आईएएनएस)| दक्षिणपूर्व आस्ट्रेलिया में चल रही धूल भरी भीषण आंधी से आसमान का रंग नारंगी हो गया है और वायु गुणवत्ता खराब होने की चिंताएं बढ़ गई हैं। प्रशासन ने गुरुवार को स्वास्थ्य के लिहाज से अलर्ट जारी किया है।

‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, 500 किलोमीटर की रफ्तार से धूल भरी आंधी शहर में पहुंच रही है।


न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) सहित कई इलाकों में दृश्यता का स्तर बेहद खराब है।

आस्ट्रेलिया के ब्यूरो ऑफ मेट्रोलॉजी के अनुसार, प्रशासन ने कहा कि तेज हवाओं ने सूखी मिट्टी को समेटते हुए भयावह रुख अख्तियार कर लिया है। एनएसडब्ल्यू को अगस्त से प्रभावित कर रहे सूखे ने भी आंधी की भीषणता बढ़ा दी है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बच्चों, बुजुर्गो और सांस की समस्या से पीड़ित लोगों से घरों के अंदर रहने का आग्रह किया है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)