आस्ट्रेलिया पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, टीकाकरण की तैयारी जोरों पर

  • Follow Newsd Hindi On  

कैनबरा, 22 फरवरी (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच चुकी है। देश में सोमवार को इनोक्यूलेशन अभियान शुरू हो गया है।

पी-फाइजर के टीके की हजारों खुराक ऑस्ट्रेलिया के राज्यों और क्षेत्रों में विशेष रूप से डिजाइन किए गए थर्मल शिपर्स में पहुंची, जहां इसका तापमान माइनस 70 डिग्री सेंटीग्रेड से कम पर रखा गया।


सिन्हुआ ने बताया कि प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने रविवार को कोरोना वैक्सीन लगवा लिया है। अब देश में सोमवार से कोरोनावायरस वैक्सीन फ्रंटलाइन वर्कर्स और बुजुर्गो को सबसे पहले दी जाएगी।

–आईएएनएस

एवाईवी/एएनएम


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)