आस्ट्रेलियाई लोगों की मदद के लिए 500,000 डालर देंगे हेमिल्टन

  • Follow Newsd Hindi On  

सिडनी, 10 जनवरी (आईएएनएस)| ब्रिटेन के फॉर्मूला-1 रेसर लुइस हेमिल्टन ने आस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से प्रभावित लोगों की मदद के लिए 500,000 डालर देने का वादा किया है। छह बार के विश्व विजेता ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। हेमिल्टन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मुझे यह बात सुनकर काफी दुख हुआ है कि आस्ट्रेलिया में आग के कारण 100 करोड़ जानवरों की जान चली गई है। किसी भी तरह से उनकी गलती नहीं थी। मेरा जानवरों से प्यार किसी से छुपा नहीं है और मैं इस समय दुख प्रकट करने के सिवाए कुछ नहीं कर सकता।”

उन्होंने लिखा, “मैं वायरस वाइल्डलाइफ रेस्क्यू और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ आस्ट्रेलिया और रुरल फायर सर्विस को 500,000 डालर की मदद देने को तैयार हूं। अगर आप सक्षम हैं और अभी तक नहीं दिया है तो आप भी दान दे सकते हैं।”


पूरे विश्व से अलग-अलग तरह के लोग आस्ट्रेलिया की मदद कर रहे हैं।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)