आस्ट्रेलियन ओपन के प्रसारण के लिए पूरी तरह तैयार सोनी पिक्च र्स स्पोर्ट्स नेटवर्क

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 5 फरवरी (आईएएनएस)। सोनी पिक्च र्स स्पोर्ट्स नेटवर्क (एसपीएसएन) 8 फरवरी से मेलबर्न में शुरू होने वाले साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 को भारत में सोनी सिक्स, सोनी टेन 2 और सोनी टेन 3 चैनलों पर लाइव प्रसारण करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

पूरे भारत में एक बड़े दर्शक वर्ग को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय खेल सामग्री प्रदान करने की पहल के तहत एसपीएसएन सोनी टेन 3 चैनलों पर भी हिंदी में मैचों की कमेंट्री होगी, जबकि सोनी सिक्स और सोनी टेन 2 चैनल पर टूनार्मेंट की अंग्रेजी में कमेंट्री की जाएगी।


आस्ट्रेलियन ओपन 2021 पहला बड़ा ग्रैंड स्लैम होगा, जो लॉकडाउन के बाद टूर्नामेंट के लिए लाइव दर्शकों का स्वागत करेगा। दर्शक नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल, डोमिनिक थिएम, सेरेना विलियम्स, ऐश बार्टी और सिमोना हैलेप जैसे शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों को प्रतिष्ठित ऑस्ट्रेलियाई ओपन ट्रॉफी- नॉर्मन ब्रुक्स चैलेंज कप (पुरुष) और डैफेन अखुरस्ट मेमोरियल कप (महिला) ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा करते हुए देखने की उम्मीद कर सकते हैं।

एसपीएसएन द्वारा समग्र प्रोग्रामिंग पहल के हिस्से के रूप में स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर मेलबर्न पार्क से रोमांचक खेल दर्शकों तक लाएगा और अपने स्टूडियो शो एक्स्ट्रा सर्व पर टूनार्मेंट से इन-डेप्थ स्टोरी प्रदान करेगा।

सोमदेव देववर्मन, गौरव नाटेकर, पूरव राजा और एनरिको पिपेरनो जैसे पूर्व टेनिस खिलाड़ी एक्स्ट्रा सर्व पर विशेषज्ञ पैनलिस्ट के रूप में काम करने के लिए तैयार हैं, जबकि मनीष बटाविया, गौरव नाटेकर और आतिश ठुकराल सोनी टेन 3 चैनलों पर टूनार्मेंट के लिए हिंदी कमेंट्री करेंगे।


टेनिस के अतिरिक्त उत्सव का जश्न मनाने के लिए और ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2021 में दुनियाभर से आए स्टार खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए एसपीएसएन ने अपना अभियान द ग्रेट्स आर बैक लॉन्च किया है। यह कैंपेन फिल्म में दिखाया गया है कि सबसे बड़े टेनिस खिलाड़ी एक महामारी के कारण वैश्विक झटके के बाद ऑस्ट्रेलिया में टेनिस इतिहास में सबसे बड़ी वापसी करेंगे।

सोनी पिक्च र्स स्पोर्ट्स नेटवर्क ने वर्ष के सबसे बड़े टेनिस ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 के लिए 4 प्रायोजकों को भी लिया है। नेटवर्क पर सीरीज के चार प्रायोजक हैं रोलेक्स, मॉन्डेिलीज, लेनोवो और परनोड रिकार्ड।

सोनी पिक्च र्स नेटवर्क्‍स इंडिया के चीफ रेवेन्यू ऑफीसर, डिस्ट्रीब्यूशन और हेड (स्पोर्ट्स बिजनेस) राजेश कौल ने कहा, सोनी स्पोर्ट्स अपने दर्शकों के लिए सबसे अधिक प्रतीक्षित खेल ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 में से एक लाकर टेनिस कैलेंडर वर्ष का झंडा फहराने के लिए खुश है। वर्ष का पहला ग्रैंड स्लैम विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि हम मेलबर्न पार्क में दुनिया भर के टेनिस के महान खिलाड़ियों को एक्शन में देखेंगे और यह पहला ग्रैंड स्लैयम है जहां स्टैन्ड लॉकडाउन के बाद फैंस की मेजबानी करेंगे। इसके अतिरिक्त भारतीय खेल वर्ष एक सकारात्मक नोट पर शुरू हुआ है और हमें उम्मीद है कि यह वाइल्डकार्ड प्रविष्टि, सुमित नागल के साथ जारी है, जो हैप्पी स्लैम में अपनी शुरूआत कर रहे हैं और महान लोगों के मंच पर खेल रहे हैं।

आस्ट्रेलियन ओपन 2021 का प्रसारण सोनी सिक्स, सोनी टेन 2 और सोनी टेन 3 (हिंदी में) चैनलों पर 8 फरवरी 2021 से सुबह 5:30 बजे (आइएसटी) से प्रसारित होगा।

–आईएएनएस

जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)