आस्ट्रेलियन ओपन से पहले प्रदर्शनी टूर्नामेंट में खेलेंगे जोकोविच, नडाल और सेरेना

  • Follow Newsd Hindi On  

कैनबरा, 9 जनवरी (आईएएनएस)। विश्व के टॉप टेनिस खिलाड़ी आठ फरवरी से शुरू होने वाले आस्ट्रेलियन ओपन से पहले साउथ आस्ट्रेलिया में प्रदर्शनी टूर्नामेंट में खेलेंगे।

वल्र्ड नंबर-1, सर्बिया के नोवाक जोकोविच, स्पेन के राफेल नडाल और 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता अमेरिकी की सेरेना विलियम्स 29 जनवरी को प्रदर्शनी टूर्नामेंट में भाग लेने से पहले एडिलेड में क्वारंटीन होंगे। यह प्रदर्शनी टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन से पहले का एक आधिकारिक प्रीव्यू होगा।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एक दिन का यह टूर्नामेंट साउथ आस्ट्रेलिया की राजधानी एडिलेड में खेली जाएगी। इसमें कुल आठ खिलाड़ी भाग लेंगे, जिसमें पुरुष और महिला वर्ग में टॉप तीन खिलाड़ी होंगे। डोमिनीक थिएम, सिमोना हालेप और नाओमी ओसाका भी इसमें भाग लेंगे। बाकी खिलाड़ियों की घोषणा बाद में की जाएगी।

टेनिस आस्ट्रेलिया ने शनिवार को एक बयान में बताया कि अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों का समूह 14 जनवरी से यहां आना शुरू कर देगा और वे 14 दिन के अनिवार्य क्वारंटीन में रहेंगे।

इस प्रदर्शनी टूर्नामेंट के बाद आठ से 21 फरवरी तक मेलबर्न पार्क में आस्ट्रेलियन ओपन खेला जाएगा।


–आईएएनएस

ईजेडए/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)