आस्ट्रेलियन ओपन : वावरिंका क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

  • Follow Newsd Hindi On  

मेलबर्न, 27 जनवरी (आईएएनएस)| तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका ने चौथी सीड रूस के डेनिल मेदवेदेव को पांच सेटों तक चले मुकाबले में हराकर साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। 2014 में आस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाले वावरिंका ने सोमवार को पुरुष एकल के चौथे राउंड में मेदवेदेव को 6-2, 2-6, 4-6, 7-6, 6-2 से मात दी। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला तीन घंटे 25 मिनट तक चला।

क्वार्टर फाइनल में वावरिंका का सामना अलेक्जेंडर ज्वेरेव और एंड्रे रुब्लेव के बीच चौथे राउंड में होने वाले मुकाबले के विजेता होगा।


15वीं सीड वावरिंका अपने पिछले चार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में से तीन में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रहे हैं।

उन्होंने इस जीत के बाद कहा, “मैंने समस्या का हल निकाल लिया है। डेनिल के खिलाफ खेलना वास्तव में मुश्किल है। दूसरे और तीसरे सेट में मैं पूरे आत्मविश्वास के साथ नहीं खेल पा रहा था। मैं इस जीत से बहुत खुश हूं।”

मेदवेदेव ने 2020 में अब तक आठ मैचों में से सात मैच जीते थे। वहीं, वावरिंका 2017 के बाद से पहली बार इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)