आतंकवाद पर चीन में संगोष्ठी आयोजित

  • Follow Newsd Hindi On  

बीजिंग, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। चीन के अंतर्राष्ट्रीय मामला अनुसंधान प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित एक साथ नयी स्थिति में आतंकवाद का मुकाबला करें नामक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी 22 दिसंबर को पेइचिंग में उद्घाटित हुई। इसमें उपस्थित कई देशों के मेहमानों ने कहा कि कोविड-19 महामारी से अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद-रोधी स्थिति और जटिल व गंभीर हो गयी। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को मिल-जुलकर आतंकवाद समेत गैर-परंपरागत सुरक्षा चुनौतियों का मुकाबला करना चाहिये। साथ ही, दोहरा मापदंड और आतंकवाद के विरोध को राजनीतिकरण बनाने का विरोध करना चाहिये।

चीनी विदेश मंत्रालय के उप मंत्री लो चाओह्वेई ने भाषण देते हुए अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद-रोधी सहयोग पर चार सुझाव पेश किये। यानी अविचल रूप से अंतर्राष्ट्रीय सहमति की रक्षा करना, सक्रिय रूप से कारगर कार्रवाई करना, एक ही मापदंड पर कायम रहना, और ²ढ़ता से आतंकवाद को हटाना।


उन्होंने यह भी कहा कि विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में आतंकवाद की घटनाएं बारांबार घटित होती हैं। जाहिर है, आतंकवाद हमसे दूर नहीं है, इसलिये हमें अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद-रोधी सहयोग को मजबूत करना चाहिये। इसके दौरान हमें बहुपक्षवाद, व्यापक रूप से कदम उठाने, एकीकृत मापदंड और खुलेपन व सहनशीलता पर कायम रहना चाहिये।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

— आईएएनएस


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)