आतंकवाद समर्थक देशों पर दबाव बनाने को लेकर भारत, सऊदी अरब सहमत

  • Follow Newsd Hindi On  
आतंकवाद समर्थक देशों पर दबाव बनाने को लेकर भारत, सऊदी अरब सहमत

 नई दिल्ली | भारत व सऊदी अरब ने बुधवार को कहा कि ऐसे देशों पर ‘हर संभव दबाव’ बनाने की जरूरत है जो आतंकवादी गतिविधियों को समर्थन देते हैं।

भारत दौरे पर आए सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ प्रतिनिमंडल स्तर की वार्ता के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पुलवामा में ‘बर्बर आतंकवादी हमला’ आतंकवाद से मानवता को खतरे का एक अन्य साक्ष्य है।


मोदी ने कहा, “हम मानते हैं कि इससे प्रभावी तौर पर निपटने के लिए, ऐसे देशों पर हर संभव दबाव बनाने की जरूरत है, जो आतंकवाद को किसी तरह का समर्थन दे रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि आतंकवादी ढांचे को तबाह करना और आतंकवादियों व उनके समर्थकों को सजा देना बेहद जरूरी है।

मोदी ने कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए एक कार्य योजना की जरूरत है ताकि आतंकवाद और हिंसा से जुड़ी ताकतें युवाओं को गुमराह न कर पाएं।


उन्होंने कहा, “मैं खुश हूं कि भारत व सऊदी अरब की इस पर एक जैसी सोच है।”

प्रिंस मोहम्मद ने अपनी टिप्पणी में कहा कि उनका देश आतंकवाद पर रोक लगाने की जरूरत में भारत के साथ है व इस उद्देश्य के लिए खुफिया जानकारी साझा करने के लिए तैयार है।


अमेरिका व पाकिस्तान में तैनात भारतीय राजनयिकों की राजनाथ से मुलाकात

इमरान की ओर से पुलवामा पर कार्रवाई योग्य जानकारी की मांग एक बहाना : भारत

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)